West Bengal Schools Reopen : कब से खुलेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: West Bengal Schools Reopen : गर्मियों की छुट्टियां अब खत्म होने वाली है । राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को 3 जून से ही उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया है।




वहीं विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 जून से खुलेंगे। इसके पहले 9 जून तक सभी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तमाम जिला शासको एवं कोलकाता नगर निगम का आयुक्त को निर्देश दिया गया है शिक्षा के कर्मी एवं शिक्षक 3 जून से 9 जून तक स्कूलों में जाकर तमाम व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे
- সালানপুরে গোডাউনে আগুন, একাধিক একস্পায়ারি সামগ্রী উদ্ধার
- SIP निवेश का स्मार्ट फॉर्मूला : 7-5-3-1 का नियम, वित्तीय सफलता की गारंटी !
- Asansol : टीएमसी की रैली, भाजपा नेता ने बदला पाला
- West Bengal Weather : फिर बन रहा निम्नदाब ! अगले सप्ताह भी बारिश का अलर्ट
- SAIL ISP अधिकारी एथलीट कुंतल दास ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता