ASANSOL

Asansol को जलमग्न होने से बचाने पर जोर, उपमेयर के नेतृत्व में दौरा

बंगाल मिरर, रेलपार ( आसनसोल ) : ( Asansol News In Hindi ) बरसात के पहले आसनसोल नगर निगम द्वारा रेलपार इलाके में हाई ड्रेनों और गारूई नदी के सफाई पर जोर दिया जा रहा है डिप्टी मेयर वसीम उल हक की अध्यक्षता में बैठक के बाद आज आसनसोल नगर निगम के एक उच्च स्तरीय टीम ने वसीम उल हक के नेतृत्व में रेलपार इलाके के विभिन्न ब्रिज तथा गारूई नदी का निरीक्षण किया इस टीम में बोऱो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के अलावा सैनिटेशन दफ्तर के तमाम अधिकारी थे उपमेयर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल नगर निगम की तरफ से यह कोशिश की जा रही है की बारिश के आने से पहले सभी बड़े नालों और गारूई नदी की साफ सफाई कर दी जाए ताकि लोगों को बारिश के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो

हालांकि उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अपने शहर को बाढ़ से बचने के लिए खुद भी कुछ जिम्मेदारी निभाएं उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घर या छोटे-छोटे कारखाने का कचरा बड़ी नालियों या नदी में ना फेक उसे एक जगह जमा करके रखें आसनसोल नगर निगम के सफाई कर्मचारी लोगों के घरों से या इन छोटे-छोटे कारखाने से कचरो को संग्रह कर लेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग नदी के आसपास के क्षेत्र पर घर बनाते हैं वह अपने घर का मलबा नदी में या बड़ी नालियों में फेंक देते हैं जिससे यह जाम हो जाते हैं आखिरकार नुकसान उन्हीं लोगों को होता है जो यहां पर घर बना रहे हैं

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी अपने घर के मलबे को एक जगह संग्रह करके रखें और नगर निगम में आवेदन करने पर नगर निगम के कर्मचारी जाकर उसे उठा लेंगे उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और सुरक्षित रखने के लिए आसनसोल नगर निगम प्रयास कर रहा है लेकिन इसमें शहर वासियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *