Burnpur : छेड़खानी का विरोध करने पर पिटाई
बंगाल मिरर,एस सिंह , बर्नपुर : ( Burnpur News ) इस्पात नगरी बर्नपुर के फ्रेंड्स क्लब के पास बने लाइब्रेरी से पढ़ कर निकलने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक छात्रा पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर छात्रा के साथ जा रहे छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र ज्योति व्रत बोस ने बताया कि कल रात वह और उनकी एक दोस्त लाइब्रेरी से पढ़कर रात करीब 9:30 बजे घर जा रहे थे फ्रेंड्स क्लब के पास बने इस लाइब्रेरी से निकलकर जब अपने घर की तरफ जा रहे थे तब चार लड़के रॉयल एनफील्ड लेकर वहां पर खड़े थे उन्होंने उनकी महिला साथी पर अश्लील टिप्पणी की।
इसके बाद भी जब वह दोनों आगे बढ़ते गए तो और रहमतनगर ब्रिज के पास उन लोगों ने फिर अश्लील टिप्पणी की और इस बार ज्योति व्रत को हल्का सा धक्का दिया इस पर उन्होंने भी उन चार लड़कों का विरोध किया उन्होंने उन चार लड़कों को एक गाली दी इसके बाद उन्होंने ज्योति व्रत की पिटाई की उन चार लड़कों का कहना था कि ज्योति ने उनका मां की गाली दी है हालांकि ज्योति व्रत ने कहां की उसने ऐसा नहीं किया इसके बाद भी उन्होंने चार लड़कों ने उनकी पिटाई की जिससे उनको चोट आई है और उनके कपड़े भी फट गए इसके बाद ज्योति व्रत अपने पिता के साथ हीरापुर थाने पहुंचे और उन्होंने उन चार लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज की ज्योतिव्रत का कहना है कि वह चार लड़कों को देखेंगे तो पहचान जाएंगे