ASANSOL

Asansol से बिहारी बाबू 60 हजार वोटों से आगे

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol से बिहारी बाबू 60 हजार वोटों से आगे। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 60000 वोटो से आगे चल रहे हैं अब कुछ दूर की गिनती ही बची है। बताया जा रहा है कि पांडवेश्वर विधानसभा से 45000,‌बाराबनी से 26000 और जामुरिया से 11000 के बढ़त मिली है। इसके अलावा रानीगंज और आसनसोल उत्तर से भी तृणमूल को बढ़त मिली है कुल्टी और आसनसोल दक्षिण में भाजपा को बढ़त मिली है।

त्रिमूल के बारात के साथ है जगह-जगह कार्यकर्ता जैसलमेर डूब गए हैं विभिन्न इलाकों में होली खेली जा रही है आतिशबाजी की जा रही है वहीं पश्चिम बंगाल के 42 में से 29 सीटों पर तृणमूल आगे, 12 पर भाजपा एक पर कांग्रेस आगे चल रही है दुर्गापुर में कीर्ति आजाद एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। मिदनापुरसे अग्निमित्र पाल 40000से अधिक वोट से पीछे है ‌।

Leave a Reply