Asansol Garbage Tax पर मेयर ने व्यापारियों से मांगा प्रस्ताव, तब होगा अंतिम फैसला
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) व्यापारियों के नगरनिगम से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय और निगम आयुक्त राजू मिश्रा की अध्यक्षता में व्यवसायिक संगठनों के साथ मंगलवार को बैठक की गई। इसमें विभिन्न चैंबरों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को लेकर मेयर और निगम आयुक्त के सामने रखा। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधि आए थे उन्होंने अपनी कुछ समस्याओं को लेकर बात की। विशेष कर गार्बेज टैक्स के मुद्दे पर उन्होंने अपना पक्ष रखा। मेयर ने कहा कि गार्बेज टैक्स को लेकर चेंबर के प्रतिनिधियों को उनकी तरफ से एक प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है उसके बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।




नियमित बैठक से समस्याओं के समाधान में होगी सुविधा : नरेश
आसनसोल चैंबर आफ कामर्स सलाहकार नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमलोग भी आसनसोल का विकास चाहते हैं। यहां के लोगों के जीवन स्तर में विकास हो ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि चैंबर और आसनसोल नगर निगम एक समन्वय बनाकर काम करें। यह निर्णय लिया गया कि नियमित अंतराल में चेंबर के साथ नगर निगम की बैठक होगी। जिससे की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान में सुविधा होगी उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से गार्बेज टैक्स लगाया गया है। इसे लेकर चिंता व्यक्त की गई ऐसे में नगर निगम से कहा गया है कि एक प्रस्ताव तैयार करें। उस प्रस्ताव पर फिर से बैठक होगी और उसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।
छोटे व्यापारियों को मिले राहत, बड़ों से ले अधिक : बागड़ी
एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि धर्मशाला , छोटे होटल और रेस्तरां, 700 वर्ग फुट से कम के चैंबर या क्लीनिक, गैरेज के गार्बेज टैक्स में कटौती की जाएगी। वहीं शादी के लिए जो बड़े- बड़े लान, ब्रांडेड शोरूम, बड़ी कंपनियों के वाहन शोरूम, बैंक, बीमा कंपनी आदि से अधिक कर भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से बताया गया कि सफाई बेहतर करने कि लिए एक हजार कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इस बैठक में उपमेयर वसीम उलहक, आसनसोल चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा, क्रेडाई के जिला सचिव विनोद गुप्ता, मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के मुकेश तोदी, रानीगंज चैंबर के संजय बाजोरिया, होटल आनर्स एसोसिएशन के अनिल जालान, नियामतपुर के सचिन बालोदिया आदि उपस्थित थे।