ओडिशा में 67 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी
बंगाल मिरर, भुवनेश्वर:ओडिशा में बड़े पैमाने पर सीबीआई की छापेमारी शुरू की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने 67 जगहों पर छापेमारी की है. प्रमाण पत्र को लेकर 63 बीयर्थियों ने शिकायत की है.ओड़िशा प्रदेश की नुआपाड़ा, रायगड़ा, कंधमाल, नवरंगपुर, क्योंझर, भद्रक, बालासोर में ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों के 1382 पद अनियमित हैं।
आज सुबह इस ऑपरेशन में 30 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। विशेष टीमें बनाई गई हैं और ऑपरेशन जारी है। ये सभी पोस्ट 27 जनवरी 2023 को प्रकाशित हुए थे जबकि अभियान कल से जारी है. जांच शुरू कर दी गई है क्योंकि संदेह है कि इसके साथ कुछ राजनीतिक संबंध हैं।
(समीर रंजन नायक की रिपोर्ट)