ASANSOL

Asansol से Patna तक चौथी, DDU तक तीसरी लाइन, 5000 करोड़ होंगे खर्च

संथाल परगना में रेलवे द्वारा किए जाएंगे ऐतिहासिक कार्य : डॉक्टर निशिकांत दुबे

बंगाल मिरर, आसनसोल :  Asansol पटना मैं लाइन रूट पर रेलवे आने वाले समय में 5000 करोड रुपए खर्च विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास करने पर करेगी। गुड्डा के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया है कि आने वाले समय में रेलवे इस अंचल में क्या कार्य करने जा रही है जिसका लाभ यहां की लाखों लोगों को मिलेगा। इन योजनाओं पर रेलवे 5000 करोड रुपए खर्च करेगी ‌।

1. आसनसोल- जसीडीह-पटना से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक तीसरी लाइन बनेगी
2.आसनसोल- जसीडीह-पटना  स्टेशन तक चौथी लाइन बनेगी
3. भागलपुर -हंसडिहा- दुमका-रामपुरहाट तक दूसरी लाइन
4. जसीडीह व तुलसीटांड स्टेशन के बीच बनेगा फ़्रेट मल्टी मॉडल हब यानि माल ढुलाई का केंद्र इसके बनने से हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा
इसी लाइन पर भागलपुर,हंसडिहा,दुमका व रामपुरहाट में बनेगा रेलवे बाइपास
गोड्डा से भागलपुर जाने वाली,गोड्डा से बासुकिनाथ जाने वाली गाड़ी को अब हंसडिहा या दुमका में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा ।कुल 5 हज़ार करोड़ की लागत से यह बनेगा ।
पिछले

Leave a Reply