PANDESWAR-ANDAL

पंचायत सदस्यों ने ही कार्यालय पर जड़ा ताला

बंगाल मिरर, अंडाल : बुधवार को अंडाल ब्लॉक के खांद्रा ग्राम पंचायत कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर कुछ पंचायत सदस्यों ने ताला जड़ दिया. जिससे पंचायत कार्यालय परिसर में तनाव फैल गया। कार्यालय में ताला बंद रहने से पंचायत कर्मी कुछ देर तक अंदर फंसे रहे. कुछ देर बाद ताला खोलकर उन्हें मुक्त कराया गया। पंचायत सदस्य सुमिता बाउरी और सत्यम नंदी ने कहा कि उन्होंने कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया. आरोप है कि इलाके में पीने का पानी नहीं है। पंचायत पेयजल उपलब्ध नहीं करा रहा है. पंचायत सदस्यों के रूप में हमें ग्रामीणों द्वारा अपमानित होना पड़ता है। प्रधान को समस्या से अवगत कराने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। 

उन्होंने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जलापूर्ति के लिए टेंडर हुआ था, लेकिन टेंडर किसे मिला, कैसे मिला जब हमने प्रधान से पूछा तो हमें जानकारी नहीं दी गयी. उन्होंने प्रधान अपर्णा बाद्यकर दो बजे के बाद पंचायत कार्यालय में आती हैं नतीजा यह होता है कि आम लोग बिना काम हुए वापस लौट जाते हैं. बैठक में कुछ पंचायत सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है. फिलहाल प्रधान अपर्णा बाद्यकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि उप  प्रधान गणेश बाद्यकर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं. व्यक्तिगत आक्रोश के कारण कुछ लोगों ने पंचायत कार्यालय में ताला लगा दिया. दावा किया कि उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान कर लिया गया है

Leave a Reply