ASANSOL

Asansol बोरो चेयरमैन ने जमीन माफियाओं पर लगाया फर्जी कागजात उपयोग का आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 72 नंबर वार्ड के पार्षद चैतन्य माझी ने आज एक प्रेस मीट की इस मौके पर उन्होंने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने कहा कि एक गिरोह काम कर रहा है जो गैर कानूनी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार जमीन या अन्य संपत्ति के मामले में जो कानूनी उत्तराधिकार के आवश्यकता होती है इसके लिए फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट से पहले एफिडेविट करवाना पड़ता है उसके बाद इलाके का पार्षद एफिडेविट नंबर को लेकर साइन करता है लेकिन कुछ लोग एक गिरोह चला रहे हैं

चैतन्य माझी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके पार्षद का लेटर हेड उनके स्टैंप का डुप्लीकेट बना लिया है और उनके हस्ताक्षर की भी नकल करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके यह लोग बीएलआरओ दफ्तर को भी चूना लगा रहे हैं। उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि जिस गिरोह द्वारा यह काम किया गया है उन लोगों ने इस तरह का और भी कई फर्जीवाड़ा किया होगा। उन्होंने कहा कि वह जिस जमीन की गैर कानूनी तरीके से रजिस्ट्री किए जाने की बात कर रहे हैं उस जमीन को 30 अप्रैल 2024 को इस जमीन की रजिस्ट्री की गई थी। उन्होंने कहा कि किसी विजय मांझी नामक व्यक्ति ने इस जमीन को खरीदा है जबकि बेचने वालों के नाम है वंदना महता उनके पति निर्मल माहता सरवानी बनर्जी उनके पति सुखेन बनर्जी

उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने कानूनी कार्रवाई कर दी है कुल्टी थाने में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने कुल्टी के एडीएसआर और बीएलआरओ को चिट्ठी लिखी है इसके अलावा उन्होंने मंत्री मलय घटक और पश्चिम वर्धमान जिला शासक को भी पत्र लिखकर परिस्थिति से अवगत कराया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में आसनसोल नगर निगम के मेयर और कुल्टी के विधायक को भी चिट्ठी लिखकर पूरी बात बताई है उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर उन्होंने इस बात का पता लगाने की कोशिश की लेकिन इसके पीछे कौन है इसका पता वह नहीं लगा पाए उन नामों को उजागर वह नहीं कर पाए इसके लिए उनका प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता होगी उन्होंने कहा कि इससे पहले एक और पार्षद अशोक पासवान के साथ भी ऐसी घटना हो चुकी थी उनके लेटर हेड और स्टांप का भी डुप्लीकेट बनाया गया था इससे यह पता चलता है कि एक बहुत बड़ा गिरोह इस फर्जीवाड़ा में शामिल है और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है

Leave a Reply