ASANSOL

Cyber Awareness : क्या आपको आ रहे ऐसे कॉल्स तो पहुंचे पुलिस के पास

अंजाने लिंक में न करें क्लिक, न जुड़ें ग्रुप से : विश्वजीत मुखर्जी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Cyber Awareness )कोई आपके निवेश को जल्द बढ़ाने के लिए रुपये निवेश करने को कह रहा है या फिर कोई आपके किसी रिश्तेदार के किसी अपराध में फंसने पर बचाने के लिए कॉल कर रहा है तो सावधान हो जायें, क्योंकि साइबर अपराधी अब इसी तरह के कॉल्स और लिंक के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाना प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी ने साइबर अपराध से लोगों को सचेत करने के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 6 से 7 महीना से एक नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है । जल्दी अमीर होने की लालच में कुछ लोग फेसबुक या अन्य इंटरनेट मीडिया पर कुछ लिंक के माध्यम से ग्रुप ज्वाइन करते हैं फिर वहां से शेयर ब्रोकिंग संस्था का पता चलता है। लोग पैसे निवेश करते हैं और उनको कुछ फायदा भी होता है। लेकिन अपने फायदे की राशि वह निकल नहीं पाते, उनको फिर से निवेश करने को कहा जाता है। उनको फिर से लाभ होता है लेकिन इस बार भी वह राशि को निकाल नहीं पाते है। इस तरह से उनको बार-बार निवेश कर ठगी का शिकार होना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कभी भी इस तरह के अंजान लिंक पर क्लिक न करें और ऐसे किसी ग्रुप का हिस्सा ना बने । पिछले कुछ दिनों से सीबीआइ या अन्य जांच एजेंसियों के नाम पर लोगों को फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनके परिवार का कोई सदस्य किसी बहुत बड़े अपराध का आरोपी बन गया है अगर उसको छोड़ना है तो पैसे देने होंगे। इस तरह से ब्लैक मेलिंग कर लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अगर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है या हो रहा है तो वह तुरंत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाने में आए शिकायत दर्ज करें।

Leave a Reply