Breaking : CBI ने ECL जीएम और कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Breaking : CBI ने ECL जीएम और कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार । कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के काजोड़ा एरिया के पूर्व जीएम नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी अश्विनी यादव को गिरफ्तार किया है। आज दोनों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में उनकी ओर से अधिवक्ता सोमनाथ चट्टराज और संग्राम सिंह ने पैरवी की
गौरतलब है कि ( Coal Smuggling Case) आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत 21 मई को कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की तारीख तय थी। लेकिन इस दिन 3 आरोपियों के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले का आरोप गठित नहीं हो सका. आखिरकार आज सुनवाई के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. उस दिन सीबीआई को आरोप तय करने को कहा गया है. इसके अलावा, न्यायाधीश ने आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को उस दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इस मामले की चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम हैं. सीबीआई जांच अधिकारी उमेश कुमार सिंह, कई वकील और अन्य लोग मंगलवार सुबह आसनसोल सीबीआई विशेष कानून अदालत में उपस्थित थे
इस बीच इस दिन कई आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें इस केस की कॉपी अभी तक सीबीआई से नहीं मिली है. इसके अलावा, आरोप पत्र में नामित 43 आरोपियों में से जयदेव मंडल और नारायण नंदा उस दिन अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उनके वकीलों ने कहा कि वे चिकित्सा कारणों से उपस्थित नहीं हो सके। अगला दिन 3 जुलाई को निर्धारित है।