RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj म्यूनिसिपल स्कूल बदहाल, सड़क पर उतरे अभिभावक

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News In Hindi )  रानीगंज स्थित  नगर निगम अवर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर इस विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि इस विद्यालय में एक ही शिक्षक है, जिसके कारण पठन-पाठन सही नहीं होता है, शिक्षक प्रतिदिन नहीं आते हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राएं ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और अक्सर आपस में झगड़ते रहते हैं. घायल हो जाते हैं। 

इनका कहना है कि यहां पर दोपहर का भोजन दिया जाता है स्कूल आकर मध्याह्न भोजन खाना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं हो सकता अगर उनके बच्चों को स्कूल में उचित शिक्षा नहीं मिल पाती तो क्या फायदा। उनकी मांग है कि स्कूल में तत्काल पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. दूसरी ओर, जब हमने इस स्कूल की प्रभारी शिक्षक सौमित्र टुडू से बात की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि शिक्षकों की कमी है और उनके लिए अकेले मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करना, छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखना और अन्य आधिकारिक कार्य करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि यहां छात्रों के माता-पिता भी इस मामले को समझते हैं, इसलिए अभिभावकों को उनसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनकी मांग यहां शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की है।

 दूसरी ओर, स्कूल में गंदे शौचालयों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय सेना के जवान लोकसभा चुनाव के लिए यहां आये थे शौचालय तभी से गंदा है। वहीं घटना के विषय में जब हमने रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि यहां पर समस्या है उन्होंने कहा कि जहां हर 40 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए यहां पर 90 बच्चों में एक शिक्षक है जिस वजह से यहां पर समस्या हो रही है 

उन्होंने कहा कि इस बारे में वह आसनसोल नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी और एसआई से बात करेंगे और जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के जमाने से यहां इस स्कूल में शिक्षक का अभाव है लेकिन वह चाहेंगे कि यह कमी पूरी हो इसके लिए जिस स्कूल में ज्यादा शिक्षक हैं वहां से शिक्षकों का यहां पर तबादला कराया जाएगा उन्होंने कहा कि नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है लेकिन कोई ना कोई अदालती अड़चन आ जाती है जिस वजह से नियुक्ति रुक जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *