ASANSOL

WBP Transfer : दर्जन भर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल

बंगाल मिरर, एस सिंह : लोकसभा चुनाव के बाद दर्जन भर पुलिस अधिकारियों का निर्देश जारी किया गया है। कुछ दिनों पहले दिये गये प्रस्ताव में बदलाव करते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।  गुरुवार को नवान्न में हुई मुख्यमंत्री की बैठक के बाद राज्य पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ। नवान्न ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर गौरव शर्मा का तबादला कर दिया है। इसके अलावा कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल गये हैं। नवान्न ने लोकसभा चुनाव के दौरान हटाए गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बहाल कर दिया। नवान्न ने पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और सुंदरबन पुलिस अधीक्षकों को फिर से बहाल किया। 

अभिजीत बनर्जी को एसपी पुरुलिया, धीमान सरकार को एसपी पश्चिम मेदिनीपुर, एसपी सुंदरबन कोटेश्वर राव को नवान्न में बहाल किया गया। मुकेश को विधाननगर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस का डीसी (वेस्ट) संदीप कर्रा को बनाया गया है। डा. कुलदीप एसएस और आशीष मौर्य को आईबी के एसएस पद पर भेजा गया है।इंद्रबदन झा को बैरकपुर पीसी में एडीसी सेंट्रल नियुक्त किया गया है।रूपांतर सेनगुप्ता को एडिशनल एसपी बारूईपुर, सौतम बनर्जी को एडिशनल एसपी ( एचक्यू) बारूईपुर, मिठुन कुमार डे को एडिशनल एसपी डायमंड हार्बर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *