DURGAPUR

Durgapur में अवैध कब्जा हटाने के लिए माइकिंग

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: ( Miking By ADDA In Durgapur City Center )   एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त आदेश दिये तो दूसरी तरफ कवि दत्त ने आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड यानी अड्डा के चेयरमैन की जिम्मेदारी देते हुए अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने की घोषणा की. अड्डा चेयरमैन कबी दत्ता ने कहा कि अभियान नियमानुसार चलाया जायेगा.

सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में राज्य के चेयरमैनों, मेयरों और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसी तरह, आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड ने मंगलवार दोपहर पूरे क्षेत्र में प्रशासन की ओर से माइकिंग कर दुर्गापुर सिटी सेंटर के मध्य में अवैध कब्ज़ाधारियों को हटाने की घोषणा की।

माइकिंग के माध्यम से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों से आग्रह किया गया है कि वे दुकानें तुरंत हटा लें। हालांकि जानकारी दी गई है कि प्रशासन की ओर से उन्हें बेदखल कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *