DURGAPUR

Durgapur में अवैध कब्जा हटाने के लिए एडीडीए – डीएमसी एक साथ, हट जायें नहीं तो कानूनी कार्रवाई

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, दुर्गापुर :  ( Durgapur News In Hindi ) मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दुर्गापुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एडीडीए ने अभियान शुरू किया है। इसे लेकर दुर्गापुर में एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता और दुर्गापुर नगरनिगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें दुर्गापुर नगर निगम के अधिकारी, एडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे.

एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा, ”दुर्गापुर में अवैध कब्जा बढ़ रहा है. बेरोजगारी का ये मतलब नहीं कि जहां भी हो, दुकान लेकर बैठ जाएंगे. सड़कों पर पैदल चलने से लेकर गाड़ी चलाने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आबादी इतनी अधिक है कि शहर का बुनियादी ढांचा नष्ट होरहा है. शहर का पर्यावरण और स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. कब्जाधारियों को नोटिस देंगे, परिसर खाली करने का समय देंगे। अगर तय समय के अंदर स्थिति ठीक नहीं हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी दुर्गापुर नगरनिगम की बोर्ड चेयरपर्सन अनिंदिता मुखोपाध्याय ने कहा, “हमने शहर को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए दुर्गापुर नगर निगम, एडीडीए, दुर्गापुर स्टील प्लांट अथॉरिटी, पुलिस प्रशासन की पहल की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *