विकसित भारत संकल्प के लिए रानीगंज में दौड़
बंगाल मिरर, रानीगंज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की दौड़ में रविवार को दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रानीगंज चैप्टर की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे लड़के इवांग लड़कियों ने हिस्सा लिया यह मैराथन रानीगंज के बि एन अग्रवाल अस्पताल से शुरू होकर रोबिन सेन स्टेडियम में शेष हुआ ।
जहां कमिटी के चेयरमैन अजय बगरिया बरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित कुमार अग्रवाल महेश कलोटिया स्वपन लोयलका ने पुरस्कार दिया। लड़कों के ग्रुप में प्रथम सुरेश यादव द्वितीय अजीत यादव तृतीय प्रिंस रजक रहे जबकि लड़कियों के ग्रुप में रेखा कुमारी प्रथम द्वितीय राधिका मोदी तृतीय अमृता चौधरी रही ।
इस अवसर पर कमिटी के चेयरमैन अजय बगरिया ने कहा की मोदी जी के आह्वान पर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए पूरे भारत में आज। मैराथन का आयोजन किया गया इस कड़ी में रानीगंज में भी आयोजित किया गया उन्होंने कहा की 2047 तक भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश होगा आर्थिक रूप से भी भारत पूरे दुनिया में झंडा गारेगा आयोजन को सफल बनाने में राजीव जैन रितेश झा की महती भूमिका थी जबकि रेस में संजना सिंह भावना बुचासिया महिमा डालमिया खुशी अग्रवाल समेत सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।