Asansol मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सावन मेला का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल क्लब में सावन मेले का आयोजन किया गयाआसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस मेले में 50 स्टाल लगाए गए जहां पर उपहार सामग्री विभिन्न परिधान घर के सजावट की चीजें रखी गई है इसके अलावा बच्चों के लिए भी कई खेल प्रतियोगिताएं और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एसबीएफसीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल, सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़, आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के मुकेश तोदी, हमारा संकल्प के पवन गुटगुटिया, विशिष्ट समाजसेवी शंकरलाल शर्मा, हरिनारायण अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240630-wa01717917972299118212900-500x282.jpg)
इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका मधु डुमरेवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से सावन मिलेगा आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में जो महिलाएं अपने स्तर पर चीजों का उत्पादन करते हैं और अपना नया व्यापार शुरू करने की कोशिश कर रही हैं उनको एक मंच प्रदान करना है ताकि वह यहां पर अपने उत्पादों के प्रदर्शनी कर सकें जिससे लोग उनसे सीधे तौर पर जोड़ सके और उनके उत्पादों को एक मार्केट मिल सके उन्होंने कहा कि इस सावन मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी कई प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया इनमें खेल गतिविधियों और ज्ञानवर्धक गतिविधियां रखे गए हैं जिससे कि बच्चे हमारे इतिहास के बारे में जान सके
निधि पसारी ने कहा के कार्यक्रम में कुल 50 स्टाल लगाए गए हैं जहां पर तमाम तरह की चीज उपलब्ध हैं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवाल सचिव कांता खेमका सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए जो भी गतिविधियां रखी गई हैं उन गतिविधियों में पुरस्कार तो है ही इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी हर एक बच्चे को शांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा शाम को कुल्टी मदद फाउंडेशन की तरफ से एक फैशन शो और लकी ड्रॉ रखा गया है हर आगंतुक को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया है जो शाम को निकाला जाएगा