TMC पार्षद सह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का निधन
बंगाल मिरर, रानीगंज: आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो के पार्षद एवं रानीगंज ब्लॉक तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष आलोक बस का निधन हो गया उनके निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। आलोक बस रानीगंज में सक्रिय तृणमूल नेता थे वह वाम विरोधी राजनीति में लंबे समय से जुड़े रहे। बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से स्वस्थ थे।













उनके निधन पर मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक एवं वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य दिवेंदु भगत, गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव, संदीप भालोटिया समेत अन्य नेता एवं पार्षदों ने शोक जताया। गौतला विकी इसके पहले आसनसोल नगर निगम के वार्ड 53 के पार्षद तपन बनर्जी का भी निधन हुआ था

