ASANSOL

मंत्री ने किया लाइफ लाइन‌ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: काली पहाड़ी इलाके के निकट लाइफलाइन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ इस मौके पर यहां राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर फाल्गुनी मुखर्जी रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज के अलावा इस क्षेत्र के तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्वलित कर इस अस्पताल का उद्घाटन किया

इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है आज के इस दिन पर यहां पर इस अस्पताल की शुरुआत हुई जो की बेहद खुशी की बात है उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने बंगाल की कमान संभाली है तब से पूरे बंगाल के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं में भारी विकास हुआ है उन्होंने कहा कि पहले आसनसोल में अगर किसी को गंभीर बीमारी होती थी तो उसे यह तो दुर्गापुर या कोलकाता जाना पड़ता था लेकिन अब आसनसोल में धीरे-धीरे कई गैर सरकारी अस्पताल और नर्सिंग होम खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल में भी लोगों को जो सेवाएं मिल रही हैं वह बेहद उत्कृष्ट है जिससे कि यहां के मरीजों का इलाज बेहद विश्व स्तरीय तरीके से किया जा रहा है उन्होंने आशा जताई के लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी लोगों का इलाज बेहद उच्च गुणवत्ता संपन्न तरीके से किया जाएगा।

वहीं इस बारे में इस अस्पताल के संस्थापक डॉ जयंत भट्टाचार्य ने कहा कि आज इस अस्पताल की सॉफ्ट लॉन्चिंग हुई यहां पर ऑपरेशन थिएटर सीटी स्कैन सहित अन्य सुविधाओं को देखा गया और उनकी शुरुआत की गई उन्होंने कहा कि यह 500 बेड का एक अस्पताल होने जा रहा है जहां पर दो से ढाई सौ बेड पर मरीज का इलाज शुरू हो गया है बाकी बेडों पर भी बहुत जल्द इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उनके इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक यूरोलॉजी न्यूरोलॉजी गायनोलॉजी नेफ्रोलॉजी सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे जो विश्व स्तरीय इलाज उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल की तरफ से स्वास्थ्य साथी के लिए आवेदन कर दिया गया है और बहुत जल्द इसकी भी सुविधा यहां पर आने वाले मरीजों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि उनके जो दूसरे हॉस्पिटल हैं वहां पर पहले से ही स्वास्थ्य साथी की सुविधा मरीजों को प्रदान की जा रही है और अन्य हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य साथी को लेकर मरीज को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां पर मरीजों को उन परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *