ASANSOL

Asansol Accident में मोपेड चालक की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल🙁 Asansol News In Hindi ) मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मोपेड (दोपहिया) चालक की मौत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत दो लोग घायल हो गये. यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सेनरेले रोड या विवेकानंद सारणी पर आरके मिशन के पास हुई। मृतक मोपेड चालक की पहचान आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के एपीसी ग्राम निवासी उत्तम राउत (47) के रूप में की गयी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसनसोल निवासी उत्तम राउत दोपहर करीब पांच बजे मोपेड से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के जुबली मोड़ से होते हुए सेनरेलेरोडकी ओर  आ रहे थे. उस समय सेनरेले रोड पर एचएलजी हॉस्पिटल मोड़ से दो लोग मोटरसाइकिल से जुबली  की ओर जा रहे थे. आरके मिशन के पास मोटरसाइकिल ने नियंत्रण खो दिया और मोपेड से टकरा गई। दोपहिया मोपेड चालक उत्तम राउत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पाकर आसनसोल नॉर्थ थाने के कन्यापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मोपेड चालक को बचाया गया और आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोटरसाइकिल चालक समेत दो लोग घायल हो गये, जिन्हें सेनरेले रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.शुरुआती जांच के बाद आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी. जिससे जुबली नियंत्रण खो बैठा और मोपेड से टकरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *