RANIGANJ-JAMURIA

Purulia से किडनैप श्रीपुर में पुलिस ने पकड़ा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : अपहरण की सूचना मिलने के बाद कुछ ही घंटों के अंदर अपहृत तीनों युवकों को छुड़ा लिया गया और जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर इलाके में अपहरण में शामिल चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करलिया गया।  रविवार को रानीगंज के दो युवक कमलेश यादव व शोभन साव तथा जामुड़िया निवासी मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद शमसुद्दीन पर पुरुलिया के रघुनाथपुर व बलरामपुर इलाके से तीन युवकों के अपहरण का आरोप लगा था।

वे पुरुलिया के तीनों युवकों को श्रीपुर फांड़ी क्षेत्र के निघा पार्क से सटे इलाके में ले आये और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन से परिवार के सदस्यों को फोन किया और फिरौती के रूप में कई लाख रुपये देने की मांग की। जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंची तो पुलिस ने तुरंत फोन की लोकेशन ट्रैक की और अलग-अलग हिस्सों में उनकी तलाश शुरू कर दी, अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत तीनों युवकों को उनके कब्जे से छुड़ा लियावहीं

इस मामले में भी डकैत गिरोह को चुनौती देने वाले मेघनाथ मंडल ने सक्रिय भूमिका निभायी और जमुरिया थाने के ओसी राजशेखर मुखर्जी के साथ अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सक्रिय भूमिका सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया और न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *