BB College के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देगा जॉर्ज अकादमी, एमओयू साइन
बंगाल मिरर, आसनसोल : बीबी कालेज के विद्यार्थियों को अब जॉर्ज अकादमी द्वारा सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए आज दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू साइन किया गया। अकादमी के संस्थापक जॉर्ज ओस्टा ने कहा कि
जॉर्ज अकादमी को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने बी.बी. कॉलेज, आसनसोल के साथ उनके छात्रों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। जॉर्ज अकादमी अब बी.बी. कॉलेज, आसनसोल की आधिकारिक सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भागीदार है।
इस 𝘀𝗼𝗳𝘁 𝘀𝗸𝗶𝗹𝗹𝘀 𝘁𝗿𝗮𝗶𝗻𝗶𝗻𝗴 का उद्देश्य छात्रों को नौकरी के लिए तैयार होने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है। इसके अलावा, हम जो सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए तैयारी करनेवाले हैं, उनको उनकी परीक्षा की तैयारी में भी सहायता करेंगे। हम बीबी कॉलेज के साथ एक उपयोगी सहयोग की आशा करते हैं और उनके छात्रों की सफलता और करियर की तैयारी में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा. अमिताभ बसु, प्रोफेसर शांतनु मल्लिक, अकादमी के बिजय दत्ता, आशीष शर्मा मौजूद थे।