दिवंगत पत्रकार केके सिन्हा ( लालाजी ) की श्रद्धांजलि सभा
बंगाल मिरर, बराकर : कल्याणेश्वरी रोड स्थित बराकर अग्रसेन भवन में गुरुवार को आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सिन्हा (लालाजी) की शोकसभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उन्की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी गई और एक मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के स्थानीय विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने कहां कि शुरूआती राजनीति में मेरी पहली मुलाकात लालाजी से हुई। बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे। हमेशा उनसे सलाह मशविरा होता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब होने पर उनके सि्र में दर्द रहता था। लेकिन वे अचानक चले गए। उनकी यादे हमेशा साथ रहेगी।
बराकर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहां कि लालाजी से सुबह शाम दोनो समय मुलाकात होती थी। पत्रकारिता के माध्यम से हरसंभव सहयोग करते थे उनकी कमी हमेशा खलेगी। जदयू के राज्य महासचिव सुभाष सिंह ने कहां कि में सिन्हा जी को लाला दादा कहता था । हमेशा सलाह देते थे कि पाटीॅ को मजबूत करे। यूनियन से संबंधित कोर्ट का सभी काम लालाजी ही करते थे। उनके साथ परिवारिक और व्यक्तिगत संबंध था। उनके देहांत से मुझे धक्का लगा हैं और व्यक्तिगत क्षति हुई। में बहुत से गोपनीय बाते उनसे करता था। लालाजी मेरे बड़े भाई जैसे थे। पूर्व पार्षद पप्पू सिंह ने कहां लालाजी इस क्षेत्र का विख्यात पत्रकार थे। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में उन्के नाम की मूर्ति या स्कूल स्थापित होने पर ज्यादा अच्छा रहेगा जिसमें हर संभव सहयोग रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सुमन ने लालाजी की छवि को लेकर बहुत भाग्यवान हैं इनके बच्चे, जिन्हे ऐसा पिता मिला। जो यश कमा कर गये हैं।
शोकसभा का संचालन संजीव यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव मिचीॅलाल ने की जहां चैंबर सचिव कृष्णा दुदानी, पूर्व पार्षद ललन सिंह, रामेश्वर भगत , पत्रकार प्रवीण चौधरी, संजय बर्मन, विकाश शर्मा, विकाश प्रसाद,बंटी विषकर्म,राजेश नागवंशी सतेंद्र यादव,, टीभी कलाकार सुजीत लायक, भरत साव, बराकर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिशन के अध्यक्ष गपु पोदार ,महेश जालान, चरणजीत सिंह, किरण मेहता, अरमान खान, दीपक दुधानी, सुरेंद्र यादव,अमरदीप भगत ,नितिन तुलसियान ,राजेश सिन्हा दीपक झा,,श्रीनारायण सुहासरिया किरण मेहता ,, भाजपा नेता टिंकू वर्मा ,मनमोहन राय , समेत शहर के गणमान्य लोग सहित उनके छोटे पुत्र ,नितेश सिन्हा उपस्थित थे।