ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

टोटो वालों के लिए बड़ी खबर, ऐसा नहीं किया तो नहीं चला पायेंगे

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( News Guidelines for TOTO and E – Rickshaw ) टोटो के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाये जाने के बीच टोटो परिचालन के  लिए परिवहन विभाग के नये नियम लागू होने जा रहे हैं। एक अगस्त से इन नियमों को न माननेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अब टोटो को चलाने के लिए न सिर्फ रजिस्ट्रेशन बल्कि ड्राइनवर का लाइसेंस होना चाहिए। जिन मार्गों पर बसें, मिनी बसें और वैध ई-रिक्शा चलते हैं, वहां एक अगस्त से अवैध ई-रिक्शा या टोटो को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 ई-रिक्शा या टोटो आरटीओ एवं एआरटीओ द्वारा निर्धारित रूट पर ही चल सकेंगे। यह नया नियम 1 अगस्त से लागू होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा टोटो के मालिकों और चालकों पर आरटीओ द्वारा कार्रवाई की जायेगी।  शनिवार को अंडाल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अंडाल ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने माइकिंग कर ई-रिक्शा व टोटो मालिकों व चालकों को नये नियमों के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी ।

 अंडाल ट्रैफिक गार्ड के पुलिस अधिकारी ने कहा कि नये नियमों से सभी को जानकारी देने के लिए क्षेत्र में लगातार माइकिंग करायी जा रही है। वहीं नए नियमों की जानकारी मिलने के बाद कुछ टोटो मालिक व चालक चिंतित हैं। कई टोटो मालिकों और चालकों ने टोटो पंजीकरण और चालक लाइसेंस कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *