Asansol बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड, कम लगेंगे झटके
आसनसोल रेल मंडल रेलवे ट्रैक में लगा रहा हैं थिक वेब स्विच प्वाइंट मशीन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश के अनुसार रेल मंडल की ओर से यात्री की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की दुर्घटना एवं सेफ्टी के बचाव को लेकर आसनसोल रेल मंडल रेलवे ट्रैक जहां पर एक ट्रक से दूसरे ट्रैक में ट्रेन जाती है उसे ट्रैक के बीच में काफी जोर आवाज होने के कारण यात्रियों को दिक्कत और ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण अब रेलवे के द्वारा इन जगहों पर थिक वेब स्विच प्वाइंट मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।




कुछ ऐसे महत्वपूर्ण रूट है जहां पर अभी लगाया जाएगा देवघर जसीडीह बासुकीनाथ मधुपुर चितरंजन और भी कई ऐसे रूट है जहां पर प्रथम चरण पर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा आसनसोल रेल मंडल की ओर से जानकारी मिली है कि आसनसोल रेल मंडल मैं ट्रैक का जहां टर्न पॉइंट होता है वहां पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है कुछ जगह पर लगाई गई है कुछ जगह बाकी है जहां पर यह कार्य किया जा रहा है रेलवे ट्रैक पर थिक वेब स्विच) प्वाइंट मशीन लगाने का कार्य चल रहा है. इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और झटके कम लगेंगे।
सफर के दौरान जब ट्रेन एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर जाती है तो यात्रियों को कंपन या झटके महसूस होते हैं. यात्रियों को ऐसे झटकों से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. इससे ट्रैक बदलने समय कंपन कम होगा और ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी. साथ ही सुरक्षा भी बढ़ेगी. उत्तर रेलवे के झांसी मंडल ने ट्रैक पर थिक वैब स्विच लगाने का शुरू कर दिया आसनसोल रेल मंडल वी रेलवे ट्रैक पर (थिक वेब स्विच) प्वाइंट मशीन लगाने का कार्य चल रहा है. ये उपकरण पटरियों में ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं, अभी तक उसमें परंपरागत स्विच का प्रयोग होता रहा है, लेकिन अब थिक वैब स्विच के माध्यम से यह काम होगा.ये होगा फायदा
थिक वैब स्विच के लगने पर ट्रेनों की स्पीड के साथ सुरक्षा और संरक्षा बढ़ेगी. इसका मुख्य उद्देश्य ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक ले जाना है, जिसे भविष्य में 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकेगा. इस तरह भविष्य में यात्रा में समय की बचत होगी. इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी. इस नई तकनीकी के प्रयोग से ट्रेन के ट्रैक बदलते समय कंपन या स्टके भी कम लगेंगे.ट्रैक की लाइफ भी बढ़ेगी।
थिक वैब स्विच से ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है. इसके अलावा इससे टर्न आउट (ट्रैक बदलने के दौरान) संबंधित फेलियर न के बराबर होते हैं. साथ ही इस पर मेंटीनेंस खर्च परंपरागत की तुलना में कम आता है. आसनसोल रेल मंडल टर्न आउट लोकेशन और रेल यार्ड में लगाए थिक वैब स्विच लगाए जा गाय