Asansol KNU में ताला जड़कर टीएमसीपी का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi Today ) आज काजी नजरूल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को हटाने की मांग को लेकर तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक आंदोलन किया गया यहां पर तृणमुल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर कार्यालय में ताला लगा दिया और अन्य कर्मचारियों को उनके दफ्तरों से बाहर निकाल दिया यह सभी विश्वविद्यालय के दरवाजे पर बैठकर नारेबाजी करने लगे
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240708-wa01937827307756054151513-500x272.jpg)
उनकी मांग है कि तुरंत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को उनके पद से हटाया जाए इस बारे में तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि यहां पर वॉइस चांसलर द्वारा मनमर्जी की जा रही है छात्रों से फीस के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है लेकिन उनका कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है कई क्षेत्रों में विश्वविद्यालय की बस बंद हो गई है विश्वविद्यालय के छात्रों को उपयुक्त लैबोरेट्री नहीं मिलती है इस वजह से यहां पर पढ़ाई लिखाई में बहुत परेशानी आ रही है लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं है वह विश्वविद्यालय के छात्रों से फीस ले रहे हैं और उसे फीस को लेकर अदालत में कैसे किया जा रहे हैं और वकीलों पर वह पैसे लुटाए जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय ममता बनर्जी के सपनों का विश्वविद्यालय है और आसनसोल की जनता की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है इसलिए इस विश्वविद्यालय को कुछ अधिकारियों की वजह से बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो पैसा बर्बाद किया गया है वह पैसा वापस लाना होगा और विश्वविद्यालय में पढ़ाई लिखाई के माहौल को बेहतर करना होगा