ASANSOL

Asansol : रेलवे स्टेशन पर गंदगी, धूम्रपान करने पर स्पॉट फाइन

रेलवे स्टेशन में थूकना, धूम्रपान करना, पोस्टर चिपकाना व गंदगी फैलाने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर  काटेंगे जुर्माना

बंगाल मिरर,  आसनसोल, यात्रीगण कृप्या ध्यान दें देश के तमाम रेलवे स्टेशनो पर अब गंदगी फैलाना, थूकना, सिगरेट पीना, पोस्टर लगाना अब उनपर भारी पड़ सकता है, पकड़े जाने पर उनको देना पड़ेगा जुर्माना, रेल बोर्ड के द्वारा जारी किए गए इस फरमान के बाद रेलवे के उन यात्रियों के बिच हड़कंप है, जो रेल यात्री ट्रेन मे यात्रा के दौरान गुटखा, खैनी, सिगरेट, शराब का सेवन करने व बार -बार थूकने और जगह -जगह कचड़ा व गंदगी फैलाने का काम करते हैं, उन्हें स्पॉट फाइन भरना होगा

हम बताते चलें की रेल बोर्ड द्वारा देश के तमाम रेलवे स्टेशनो को स्वक्ष और साफ सुत्रा रखने के उपदेश्य से जारी किए गए इस निर्देश की एक कॉपी पहले तो पूर्व रेलवे सुरक्षा विभाग के प्रिंसिपल चीफ सेक्युरिटी कमिश्नर कम आईजी आरपीएफ को भेजी गई वहीं बाकि की चार कॉपीयाँ पूर्व रेलवे के चार मंडलो के वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त को भेजकर रेलवे के द्वारा जारी किए गए इस नए नियम को अविलम्ब चालू करने को कहा गया है,

ऐसी ही एक कॉपी आसनसोल रेलवे डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल के कमाणडेंट राहुल राज को भी प्राप्त हुई है, राहुल राज ने रेल बोर्ड द्वारा जारी की गई इस नियम की कॉपी को अपने संज्ञान मे लेते हुए उच्च स्तरीय पर कार्य भी शुरू कर दिया है, उन्होंने रेलवे द्वारा जारी की गई इस नए नियम के तहत आरपीएफ द्वारा चलाई जा रही अभियान को लेकर बताया है की वह आसनसोल रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाली तमाम रेलवे स्टेशनो पर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर को रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नए नियम को अमली जामा पहनाने के लिये डिउटी पर तैनात कर दिया है,

जो अलग -अलग शिफ्ट मे आसनसोल रेलवे स्टेशन से लेकर रानीगंज, बराकर, कुलटी, चितरंजन, जामताड़ा जसीडीह देवघर बासुकीनाथ चितरंजन मधुपुर सीतारामपुर कुल्टी बराकर अंडाल शिवरी पानागढ़ मानकर दुर्गापुर रानीगंज आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाली तमाम स्टेशनो पर नजर बनाए हुए हैं, यहाँ तक की वह अपने इस कार्य मे अधिक से अधिक सफलता हासिल करने व उसमे तेजी लाने के लिये रेलवे स्टेशनो पर लगी सिसिटीवी कैमरो की भी मदद ले रहे हैं, उन्होने कहा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई

इस नियम से रेलवे को प्रतिदिन रेलवे के छोटे स्टेशनो पर रेल यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है, साथ मे स्टेशन परिसर भी पहले से भी ज्यादा साफ सुत्रा दिखाई दे रहा है, उन्होने कहा रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नए नियम का उलंघन करने वालों से वसूली गई जुर्माने की राशि रेलवे के विकाश कार्यों मे लगाई जाएगी,

उन्होने रेलवे द्वारा जारी किए ग़र नए नियम के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की अगर कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर अगर थूकता हुआ पकड़ा गया तो उससे हमारी टीम 100 रुपए जुर्माना वसूलेगी जिस जुर्माने की एक रसीद भी उसे उपलब्ध करवाई जाएगी जिसका एक कॉपी आरपीएफ के पास होगा और तीसरा कॉपी रेलवे के उस सम्बंधित विभाग के अकाउंट विभाग के पास जमा कराई जाएगी वह इस लिये की जुर्माना वसूलने वाले से लेकर जुर्माना की राशि भुगतान करने वाले व रेलवे के जिस विभाग मे राशि जमा होगी वहाँ तक पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा, जिससे यह पता चल सकेगा की कौन से यात्री से किस अपराध के लिये जुर्माने के तौर पर राशि वसूली गई है,

वहीं उन्होने रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नए नियम के बारे मे जानकारी देते हुए यह बताया की अगर कोई यात्री रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन मे सिगरेट पीते वक्त पकड़े जाने पर 200, पोस्टर चिपकाते हुए पकड़े जाने पर 500, किसी भी प्रकार की स्टेशन या फिर ट्रेन मे गंदगी फैलाने वालों पर 100 रुपए का जुर्माना कसा जाएगा, वहीं रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर कई यात्रियों मे ख़ुशी का माहौल है, वह रेलवे के इस नए नियम का स्वागत करते हुए यह कह रहे हैं की रेलवे को यह नियम पहले ही लागू करणी चाहिएराशि भुगतान करने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *