Indian Bank बैंक ने लोन न चुकाने पर घर पर लिया कब्जा
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : Indian Bank बैंक ने लोन न चुकाने पर घर पर लिया कब्जा।हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर ध्रुव डंगाल में लोन न चुकाने पर बैंक ने एक घर पर कब्जा किया। इंडियन बैंक के अधिकारियों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर पर कब्जा लिया बैंक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि कुलवंत इंटरप्राइजेज जिसके मालिक हरपाल सिंह जोहल है इस कंपनी ने बैंक से कर्ज लिया था लेकिन उन्होंने कर्ज नहीं चुकाया जिसके कारण कानूनी कार्रवाई पूरी कर आज घर पर कब्जा लिया गया है बकाया को लेकर उन्होंने कहा कि राशि एक करोड़ से अधिक है।
बताया जाता है कि कुलवंत इंटरप्राइज द्वारा इंडियन बैंक से वर्षों पहले लोन लिया गया था लेकिन इस लोन का भुगतान नहीं किया गया इसके बाद मूल एवं ब्याज मिलकर बकाया राशि करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है बैंक ने इसके पहले भी कई बार कब्जा लेने का प्रयास किया था लेकिन विभिन्न कर्म से मामला टल गया था जिसके बाद यह मामला कोर्ट चला गया कोर्ट के निर्देश के बाद आज की कार्रवाई हुई फिलहाल इस संबंध में हरपाल सिंह जोहल की ओर से कोई बयान नहीं मिल पाया है।