ASANSOL

Asansol टिकट जांच कर्मियों के शिविर में  35 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल रेलवे डिवीजन के टिकट चेकिंग स्टाफ की तरफ से आज आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर मेन गेट के निकट एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के डीआरएम चेतनानंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और उनको ब्लड डोनेशन का सर्टिफिकेट प्रदान किया 

इस मौके पर डीआरएचेतनानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल रेलवे डिवीजन के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है अपने कर्मचारियों पर जो इस तरह से अपने दायित्वों का पालन करते हुए सामाजिक कार्य से भी खुद को जोड़ते हैं उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ काफी मेहनत से अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करते हैं इसलिए रेलवे की तरफ से भी उनको विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे कि वह और अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारियां का पालन कर सके उन्होंने सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति लगभग हर 6 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है

 वही आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीआईटी जनरल मोहम्मद जाहिद अख्तर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम के निर्देश पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह कियागया। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन का टिकट चेकिंग स्टाफ हमेशा अपने दायित्वों का पूरा करते हुए सामाजिक कार्य भी करते रहना चाहता है और आज का यह रक्तदान शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा है। चार साल पहले तत्कालीन सीआईटी मलय मजूमदार ने  इसकी शुरूआत की थी। 

इस मौकेपर  सुभाशीश मंडल ,अजय कुमार, तनु दत्ता, नय्यर इमाम, बीके पटनायक, विद्युत बनर्जी, धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, पीसी मुर्मू ,मोहम्मद कैसर, मनोज प्रसाद सहित आसनसोल रेलवे डिवीजन के तमाम टिकट चेकिंग स्टाफ के सदस्यों उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *