Asansol में मोहर्रम पर निकला अखाड़ा – ताजिया





बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल दुर्गापुर अंचल में मोहर्रम पर आकर्षक ताजिया एवं अखाड़ा निकाला गया। विभिन्न इलाकों में पगड़ी वितरण भी किए गए। रेलपार स्थित कर्बला के कैंप में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे। शाम में विभिन्न कैंप में मंत्री मलय घटक, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु, मेयर विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर अभिजीत घटक,वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद बबीता दास, आबू कौनेन, अबू करनेन, अरुण शर्मा मौजूद थे। शाम में विभिन्न मोहर्रम कमेटियों द्वारा ताजिया व अखाड़ा निकाला गया।








कुमारपुर, चेलीडांगा, तालपोखरिया, बुधा, हट्टनरोड रेलपार सहित विभिन्न इलाकों से निकाला गया अखाड़ा जीटी रोड पर पहुंचा। जीटी रोड पर अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। वहीं इस दौरान ताजिया भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। अखाड़ा में शामिल लोगों की सुविधा के लिए नगरनिगम, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, टीएमसी , नौजवान मिल्लत कमेटी , एकता मंच, समेत विभिन्न संगठनों द्वारा शिविर लगाया था।





