ECL कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : खदान में एक मजदूर की बीमार होने से मौत हो गई। मृत मजदूर का नाम शेख शफीक है. घटना बुधवार रात ईसीएल की पांडवेश्वर कोलियरी में हुई. बुधवार की रात करीब दस बजे ईसीएल की पांडवेश्वर कोलियरी के खदान में काम करने के दौरान शेख शफीक (51) नामक मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गयी. सहकर्मियों ने तुरंत उसे खदान से बाहर निकाला। जब कोलियरी के अपने अस्पताल ले जाया गया तो शेख शफीक को मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद सहकर्मियों ने शव को खदान स्थल पर ही छोड़कर मृतक मजदूर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. खबर पाकर मृत मजदूर के परिजन मौके पर आ गये. देर रात तक धरना जारी रहा। इसके बाद जब अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगें मानने का आश्वासन दिया तो विरोध समाप्त हो गया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मृतक कर्मचारी का पोस्टमॉर्टम आज होगा.