ASANSOL

Asansol चंद्रचूड़ मंदिर परिसर में जलाधार का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से आज चंद्रचूड़ मंदिर परिसर में एक जलाधार का उद्घाटन किया गया आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज द्वारा इसका उद्घाटन किया गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सुदेशना घटक ने बताया कि आज आसनसोल महिला उद्योगकी तरफ से यहां एक जलधार का उद्घाटन किया गया इस जलधार का निर्माण आसनसोल महिला उद्योग द्वारा करवाया गया है

उन्होंने कहा कि इस मंदिर में हजारों के तादाद में श्रद्धालु आते हैं उनकी सहूलियत के लिए इसका निर्माण करवाया गया है उन्होंने कहा कि आसनसोल महिला उद्योग लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है वस्त्र दान कंबल दान आदि कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान शिविरों का विभाजन किया जाता है इसके अलावा जब भी अमफान जैसे प्राकृतिक आपदा आती है या कोरोना जैसे महामारी फैलती है तब भी आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से लोगों की सेवा की जाती है उन्होंने कहा कि अफान के समय सुंदरबन इराक में जाकर लोगों की सेवा की गई थी ऐसा ही कुछ कोरोना कल में भी किया गया था उन्होंने कहा कि आसनसोल महिला उद्योग हमेशा सामाजिक कार्यों में लिप्त रहती है

WATCH VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *