West Bengal से बाहर नहीं जायेगा आलू ? पुलिस ने बॉर्डर पर रोके ट्रक
बंगाल मिरर, कुल्टी : सब्जियों की कीमत में वृद्धि के बाद राज्य सरकार द्वारा इसे नियंत्रित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बंगाल झारखंड सीमा पर बंगाल की तरफ से अन्य राज्यों को जाने वाले आलू के ट्रकों को रोक दिया गया। पुलिस द्वारा सभी आलू के ट्रकों को रोक दिया गया और उनको वापस वहां जाने को कहा गया जहां से वह लोग आलू लोड करके ला रहे थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/07/screenshot_20240720_170948_whatsappbusiness155766381423414399-500x283.jpg)
इसे लेकर जब हमने कुछ ट्रक चालकों से बात की तो उनका कहना है कि इससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आलू कच्चा माल है बरसात को देखते हुए तिरपाल से बांध के रखा गया है ऐसे में आलू के सड़ जाने का खतरा हो जाता है और आलू अगर सड़ गया तो सारा ठीकरा ट्रांसपोर्टर पर फुटेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने जिनसे आर्डर मिला था उनको बता दिया है लेकिन अचानक इस तरह से आलू के ट्रकों को रोकने से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है