ASANSOL

Asansol Cyber PS ने दबोचा 3 अपराधियों को, 17 मोबाइल जब्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Cyber Criminals Arrested by Asansol Cyber PS ) झारखंड के जामताड़ा एवं आसपास के साइबर अपराधी शिल्पांचल में ठिकाना तलाशने की फिराक में रहते हैं। नियामतपुर के आसपास अपराधियों की सक्रियता काफी अधिक है। इसी बीच जामताड़ा के कुछ साइबर जालसाज वर्तमान में अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा में एक किराए के मकान में रह रहे थे.। विभिन्न मोबाइल फोन और सिम कार्ड का उपयोग करके धोखाधड़ी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आसनसोल साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन साइबर अपराधियों को दबोचा।

एडीपीसी सूत्रों ने बताया कि कल रात आसनसोल साइबर थाने द्वारा अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा के शारदापल्ली में छापेमारी की गई और तीन आरोपियों 1) मनीष मंडल (20 वर्ष), देवलबाड़ी, थाना-कर्माटांड़ जिला- जामताड़ा, (2) अमर मंडल (21 वर्ष), जगारी, थाना- करौं, जिला- देवघर, (3) संतोष मंडल (35 वर्ष), पटोल, थाना- कर्माटांड़ जिला- जामताड़ा को एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 17 स्मार्टफोन, दो डेबिट कार्ड और तीन सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।  इस पर आसनसोल साइबर क्राइम पीएस- 61/2024, दिनांक-21.07.2024, यू/एस- 316(2)/318/319(2)/61(2)/3(5)/3(6) बीएनएस के तहत एक विशेष मामला दर्ज किया गया है। आज तीनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *