ASANSOL

महावीर स्थान में सभी समितियों को मिलाकर एक समिति बनाने की उठी मांग, ट्रस्ट का विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल :  सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर, महावीर स्थान, जी.टी.रोड़, आसनसोल द्वारा 97 वां वार्षिक सभा का आयोजन रविवार मंदिर प्रांगण मे किया गया । सर्वप्रथम
दिवंगत सदस्यों को प्रति ‌मौन रखी गई । इसके बाद कोषाध्यक्ष श्री विवेक वर्णवाल द्वारा पुरे वर्ष के आय-व्यय का विवरण दिया गया । जिसे सर्वसम्मति से सहमति मिला । उसके बाद सचिव श्री अरविंद साव द्वारा सालभर मंदिर मे होनेवाले अनुष्ठान की विस्तार पूर्वक विवरण दिया ।

संस्था द्वारा किये जानेवाले अनुष्ठान बंग्ला नववर्ष मे श्रद्धालुओं को बादाम शर्बत और पानी बोतल वितरण करना, रामनवमी मे सेवा शिविर लगाना, हनुमान जन्मोत्सव मे सहभागी होना, रथयात्रा मे सेवा शिविर लगाना, श्रावण मास मे रूद्राभिषेक ‌करना,‌ जन्माष्टमी पुजा का आयोजन करना, दुर्गापुजा ‌एवं लक्खीपुजा का भव्य आयोजन, छठपुजा मे पद्दोतलाब मे भव्य गंगा आरती का आयोजन करना, मंदिर वार्षिक उत्सव आयोजन करना साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल, शाॉल, मोजा, चप्पल, टोपी तो कभी जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन साम्रर्गी, बैग इत्यादि वितरण करना । रक्तदान सेवा ‌शिविर का आयोजन करना ।

प्रतिदिन संस्कार संस्था के सहयोग से मंदिर में जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरण करना इत्यादि अनेक कार्यक्रम संस्था द्वारा सालभर किया जाता है ।
इस वर्ष 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठान के शुभावसर पर मंदिर मे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था जिसमें ऐतिहासिक संख्या मे श्रद्धालुओं ने मंदिर मे दर्शन कर पुण्य के भागी बनें ।
इस वर्ष भी समस्त कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगी ।इस वर्ष हमारे बंगाल के गौरवमयी दुर्गापुजा भी भव्य से किया जायेगा । सुंदर प्रतिमा , पंडाल, विधुत साज-सज्जा आर्कषण का केंद्र रहेगा ।
प्रतिवर्ष के भांति इस‌ वर्ष भी चार दिन भंडारा का आयोजन रहेगा । प्रतिदिन हजारों लोगों को  प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
इसवर्ष मातृपुजन एवं नवकन्या पुजन विशेष रुप से किया जायेगा । संस्था सभी शिल्पांचल वासियों से अनुरोध करती पूजा के दौरान मंदिर मे दर्शन करने आयें एवं प्रसाद लेकर अवश्य जायें ।


संस्था के तरफ से एक महत्वपूर्ण सुचना यह कि महावीर स्थान मंदिर मे ट्रस्ट निर्माण का पुरजोर विरोध हुआ है । मंदिर पुरे  समाज के हर वर्ग का है सभी भक्तो का यह मंदिर है । 135 वर्ष पुराना यह मंदिर है
जितने भी मंदिर मे कार्य हुये सभी भक्तो के सहयोग से ही हुआ है । और आगे भी ऐसा ही होता रहेगा ।
माननीय मंत्री श्रीं मलय घटक ने ट्रस्ट सबंधित चर्चा पर विराम देते हुये स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर आसनसोल शहरवासियों का है इस मंदिर मे सभी भक्तो की आस्था है इस मंदिर के निर्माण मे सभी की सहयोगिता रही है । इस मंदिर को कभी भी ट्रस्ट मे बदलने का निर्णय आधारहीन है । मंदिर के सभी समितियों को लेकर एक समिति बनाया जायें जो मंदिर का सौंदर्यकरण और रखरखाव की जिम्मेदारी लेगी ।
समिति गठन कार्य जल्द से जल्द किया जायें और आवश्यकता हुई तो मैं खुद समिति गठन मे सहयोग करूंगा ।


इस सभा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष श्री सोमनाथ गोराई, श्री मनोहर भाई पटेल, श्री मुरली भगत ,मंदिर के पुरोहित सौरभ मिश्रा, श्री अंकित खेतान, श्री अशीष भगत, श्री विशाल जालान, श्री अरुण अग्रवाल, भुनेश भगत, अशोक अग्रवाल, प्रदीप वर्णवाल, सुरेन्द्र वर्णवाल, संजय जालान, अजय सोनकर, मोहन गुप्ता, दीपक भगत, विवेक वर्णवाल, राजेश गुप्ता, अभय भगत, रितेश गुप्ता, भोला साव, दीपक वर्णवाल, राजु वर्णवाल,अशोक सिंघानिया,शीतल पंसारी, लाली गुप्ता, अमरजीत मिश्रा, मनीष गुप्ता, अशीष चौहान, सुमीत सान्तोरिया, वरुण साहा, मनीश गुप्ता, शंकर भगत, दीपू गुप्ता, अकाश सोनकर, अरविंद वर्णवाल महिला समिति से कृष्णा सिंह, बबीता गुप्ता, कौशिका उपाध्याय आदि सदस्य उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *