ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में गैस लीकेज, कर्मी चपेट में

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल आईएसपी के यूएसएम विभाग में गैस लीकेज के कारण सेल कर्मी कुंदन विश्वकर्मा आहत हो गए। कर्मियो का कहना है कि USM के फर्नेस एरिया में पिछले कई दिनों से गैस लीकेज को महसूस किया जा रहा था और गैस मॉनिटर में 100ppm से अधिक गैस रिसाव को नोट किया जा रहा था

लेकिन इसके बावजूद इसकी अनदेखी की गई और गैस रिसाव को अनदेखा कर कार्य जारी रखा गया, जिसके कारण आज सुबह usm के सीनियर ऑपरेटर कुंदन विश्वकर्मा गैस की चपेट में आने के कारण विभाग में ही उल्टियां करने लगे आनन फानन में उन्हें प्लांट के ohs में भर्ती कराया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट और प्रार्थमिक चिकित्सा दे कर बर्नपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और वर्तमान में आहत कर्मी की स्थिति सामान्य बनी हुए है, लेकिन इस प्रकार की लापरवाही और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ से सभी कर्मी और यूनियन भड़के हुए है। इस संबंध में फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *