Asansol रेलपार में मासूम से हैवानियत, गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत अलीपुर की कुछ महिलाओं ने आज आसनसोल नगर निगम जाकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई इनका कहना है कि 23 नंबर वार्ड के अलीपुर इलाके में अजहर, सदरुल, इशरत और उनके साथियों ने 22 तारीख की रात में इलाके के एक घर से एक 10 वर्षीय लड़की को उठा लिया और पास की एक गली में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि उसे वक्त उसे घर में कोई पुरुष नहीं था वह बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी जब उन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया इन महिलाओं ने बताया कि इस मामले में आने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है लेकिन 22 तारीख से लेकर अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है इसलिए आज वह नगर निगम में आए हैं ताकि आरोपियों के गिरफ्तारी हो सके उन्होंने कहा कि वह फिर से थाना जा रहे हैं और जब तक उन आरोपियों को जेल में नहीं डाला जाता वह लोग शांत नहीं बैठेंगे
- Burnpur Road Race 2025 : आकाश राय एवं संध्या यादव, बिक्रम बाउरी और अदिति रजक प्रथम
- Asansol : चिटफंड के नाम पर विभिन्न राज्यों से करोड़ों की ठगी !
- পশ্চিম বর্ধমান জেলায় ৮৭ টি কেন্দ্র, ৩১ হাজারেরও বেশি পরীক্ষার্থী
- गुलाम सरवर की आवाज को नहीं होने दूंगा खामोश : जीतू सिंह
- BGBS 2025 : Durgapur एयरपोर्ट में JSW ग्रुप करेगा निवेश