BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ATM लगाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, दो महिलाओं समेत 3 गिरफ्त में

कॉल सेंटर की आड़ में चलता था गोरखधंधा, 40 मोबाइल जब्त

बंगाल मिरर, कुल्टी: आसनसोल के बाराबनी थाने की पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाराबोनी थाने के पानुरिया गांव निवासी चिंतामणि चार ने मोबाइल एटीएम लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। घटना की जांच के बाद बाराबोनी थाने की पुलिस ने कोलकाता के मध्यमग्राम और बासद्रोनी इलाके से छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम है शुभंकर ब्रह्मचारी उनकी पत्नी मानसी पाल मौसमी घांटी।उनके पास से चालीस मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद हुआ।

डीसी, वेस्ट संदीप कर्रा, एसीपी हीरापुर इप्सिता दत्ता, बाराबोनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस साइबर धोखाधड़ी को मध्यमग्राम के एक कॉल सेंटर की आड़ में अंजाम दिया गया था जहां से वह फोन करके एटीएम या मोबाइल टावर लगाने सहित विभिन्न तरीकों से लालच देता था। पुलिस ने इस चक्र की मास्टरमाइंड दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड का नाम शुभंकर ब्रम्हाचारी है!मास्टर माइंड का घर कोलकाता बांसड्रोनी थाना क्षेत्र में है और उसका कार्यालय मध्यमग्राम क्षेत्र में था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *