Bengal Mirror ने चिकित्सकों का किया सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में बंगाल मिरर की टीम द्वारा धरती के भगवान कहे जानेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। शिल्पांचल के कुछ चिकित्सकों को बंगाल मिरर की टीम ने अपने सीमित क्षमता के सम्मानित किया। बंगाल मिरर की ओर से हेल्थवर्ल्ड के चेयरमैन डा. अरुणांशु गांगुली, आसनसोल जिला अस्पताल अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास, न्यूरोन के प्रमुख एवं स्नायु विशेषज्ञ डा. सोहाग बोस, नेत्र विशेषज्ञ डा. प्रवीण राय, अस्थि विशेषज्ञ डा. निर्झर माजी, ईएसआई अस्पताल के अधीक्षक डा. अतनु भद्र, ईसीएल के चिकित्सा अधिकारी डा. सत्रजीत राय, डा. इंद्रनील बनर्जी, डा. इंद्रदीप बनर्जी को सम्मानित किया गया




डॉक्टर्स डे पर बंगाल मिरर का यह छोटा सा प्रयास है, आप सभी के सहयोग से आशा करते हैं कि यह आगे भी जारी रहेगा। हमारी टीम ने अपनी सीमित क्षमता के बीच कुछ चिकित्सकों को सम्मानित किया। समाज के सभी चिकित्सक ही सम्मानित हैं। समाज में चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है।