EREC बैंक चुनाव में आरएमसी को मिली भारी जीत पर विजय जुलूस
बंगाल मिरर, अंडाल : पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस आण्डाल शाखा दो के तथा शाखा एक के द्वारा सेन्ट्रल नेता- डी. सी. हलदार तथा शाखा दो के सचिव अशोक कुमार के नेतृत्व से ई.आर.ई. सी. बैंक के चुनाव में जीते हुए 6 उमीदवार तथा काफी संख्या में रेलवे कर्मचारियों द्वारा विजय जुलुस निकाला गया। यह जुलुस ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस शाखा दो से सुरु होकर स्टेशन TRS, रेलवे अस्पताल, सिगनल कार्यलय, CYM आफिस होते हुए पोस्ट आफिस मोड़ होते हुए एमप्टी यार्ड अण्डाल में समाप्त हुआ ।।




जिसमें भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी सम्मिलित हुए।भारी मतों से जीतने वाले क्रांतिकारी नेता उमेश प्रसाद गुप्ता ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल कर के रिकार्ड बनाया। उनके बाद शंम्भु नाथ यादव, कबीन प्रसाद, बुताई सिंह, राजेश कुमार साव SC/ST प्रयासी आलंद, चंद्रा मांण्डी सभी प्रत्याशियों ने जीत हासील किया ।ERMC के उमेश प्रसाद गुप्ता ने इतिहास रच कर विजय कुमार सिंह ERMU के किला को ध्वस्त कर दिया। जिससे कर्मचारियों में बहुत उत्साह है। इस पुरे टीम का नेतृत्व संम्भु लाल तथा रबिन्द्र सिंह ने किया।