Asansol Court Road पूजा कमेटी की खूंटीपूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Court Road पूजा कमेटी में खूंटीपूजा। राज्य के साथ शिल्पांचल में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा इसको को ₹85000 का अनुदान देने की घोषणा पहले ही कर दी है। इसलिए इस बार पूजा कमेटियों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है।


आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी में राज्य के कानून एवं श्रम विभाग के मंत्री मलय घटक ने खूंटीपूजा किया। यहां इस बार पूजा आयोजन का 78 वां वर्ष हैं। इस मौके पर, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास,पूजा कमेटी के नरेश अग्रवाल, हरि नारायण अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष बाप्पाई, बिमल गुप्ता आदि मौजूद थे।