Burnpur United Club ने जीता विवेकानंद गोल्ड कप
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : समाज सेवी संगठन प्रगति द्वारा आयोजित विवेकानंद गोल्ड कप का फाइनल मैच बर्नपुर बीयूसी मैदान में खेला गया। जिसमें बर्नपुर यूनाइटेड क्लब की टीम चैंपियन बनी। इस दौरान 53 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में 6-6 हजार, तीन कैंसर मरीज को आर्थिक मदद 25-25 हजार रुपये तथा स्वामी रामकृष्ण मिशन को 20 हजार तथा छह थैलीसीमिया मरीज को 20-20 हजार का चेक दिया गया।
वहीं इस दौरान अतिथियों में रामकृष्ण मिशन से सौमात्मा नंद जी महाराज, उपमेयर अभिजीत घटक, एमआइसी मानस दास, पूर्व फुटबालर कृष्णेन्दू राय और मानस भट्टाचार्य, सचिन राय, सीजीएम एमई शम्सी, पीके ठाकुर, कामलेन्दु मिश्रा, दीपक रुद्र, आशीष मुखर्जी, प्रवीर धर सहित आदि मौजूद थे।
इस दौरान प्रगति के संस्थापक पिंटू भट्टाचार्या ने कहा कि वर्ष 2009 से शुरू किया गया प्रगति चार लोगों को लेकर शुरू किया गया था। आज 200 इसके सदस्य है। इस दौरान आयोजित फाइनल मैच आसनसोल रेल और बीयूसी के मध्य खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीम 1-1 गोल कर बराबरी कर दिया। जबकि ट्राई ब्रेकर के माध्यम से फाइनल खत्म हुआ, जिसमें बीयूसी की टीम विजेता बनी, विजेता टीम को शील्ड और 30 हजार का चेक तथा उप विजेता टीम 20 हजार का चेक और शील्ड दिया गया।