युवाओं ने कराटे और मार्शल आर्ट का किया प्रदर्शन
बंगाल मिरर, रानीगंज : एम एम ए एंड फिटनेस अकैडमी रानीगंज के तत्वाधान में लक्ष्मी वाटिका भवन में एमेच्योर सेशन आठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें आठ जिला से करीब 100 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिले के सुप्रसिद्ध उद्योगपति देवेन साव मुख्य अतिथि के रूप में , रानीगंज रेलवे जीआरपी के इंचार्ज अजय मजुमदार, रानीगंज ट्रैफिक पुलिस प्रभारी चितोष मंडल, मुख्य आयोजक प्रभारी मोहम्मद मंसूर, आयोजन के सलाहकार संदीप भालोटिया, महिला समाज सेविका स्वीटी लोहिया एवं दीप्ती सराफ, डॉ एस माझी, पार्षद राजू सिंह, मोहम्मद शाहिद परवेज, रॉयल केयर हॉस्पिटल से श्री तापस, रंजीत दे सहित कई गणमान्य
लोग उपस्थित थे।




अकादमी के मुख्य अभिभावक संदीप भालोटीया ने बताया कि युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अकादमी के संयोजक निरंतर प्रयासरत है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिला से आए करीब 100 प्रतियोगियों ने कराटे एवं मार्शल आर्ट का करतब प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि अकादमी के सदस्यों ने राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय खेलों में कई सोने एवं चांदी के तगमे में हासिल किए हैं और कई रिकॉर्ड स्थापित कीये है। अतः अकादमी का समाज के युवाओं और बच्चों को मजबूत बनाने का प्रयास लगातार जारी है। मुख्य अतिथि देवेंद्र साव ने अकादमी के आयोजको और उनके शिष्यों को आने वाले समय के लिए बधाई दी और अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।