ASANSOL

Asansol टोटो चालकों को राहत, पर इन शर्तों को करना होगा पूरा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिला प्रशासन की तरफ से सभी टोटो चालकों को कहा गया था 31 जुलाई 2024 तक उनको अपने ड्राइविंग लाइसेंस टोटो का रजिस्ट्रेशन और रूट निश्चित कर लेना होगा जो चालक ऐसा नहीं करेंगे 1 अगस्त से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी इसे लेकर आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में आरटीओ दफ्तर के अधिकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया उपस्थित थे

\ बैठक में लिए गए फैसले के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभिजीत घटक ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार 31 जुलाई तक सभी टोटो चालकों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य था ड्राइविंग लाइसेंस लेने की भी बात कही गई थी और किस रूट पर चलना है वह रूट सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था इसी को लेकर आज बैठक हुई यहां पर यह फैसला लिया गया कि अब से आसनसोल में सभी ऑटो और टोटो एक निश्चित रूप पर चलेंगे ऑटो का रोड पहले से तय किया हुआ है अब टोटो का भी रोड तय किया जाएगा और सरकारी मान्यता प्राप्त शोरूम से ही खरीदे गए टोटो को चलने की अनुमति दी जाएगी जो टोटो पहले खरीदे जा चुके हैं अगर वह सरकारी अनुमति प्राप्त शोरूम से खरीदे नहीं गए हैं तो उनके बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा इस सबके लिए एक महीने का समय दिया गया है एक महीने के अंदर सभी टोटो चालकों को यह सारी औपचारिकता है पूरी कर लेनी होगी

\वही इस बारे में आई एन टी टी यू सी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि आज की बैठक में जो फैसला हुआ वह स्वागत योग्य है उन्होंने कहा कि श्रमिक नेता मलय घटक और अभिजीत घटक ने पहले ही कहा था कि किसी भी व्यक्ति को बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यहां पर राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार चल रही है जो लोगों से रोजगार चींटी नहीं बल्कि उनका रोजगार उपलब्ध कराती है उन्होंने कहा कि टोटो का रजिस्ट्रेशन ड्राइविंग लाइसेंस और रूट सुनिश्चित करना एक महीने के अंदर हो जाएगा जिससे टोटो चालकों के मन में जो डर बैठ गया है वह दूर हो जाएगा

One thought on “Asansol टोटो चालकों को राहत, पर इन शर्तों को करना होगा पूरा

  • Morris Dcruze

    Public aur unki pareshani jaye bhand me Inko to vote se matlab. Ab aur Toto and Auto ayega Asansol ka aur tamasha banjayega

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *