PURULIA-BANKURA

केंद्रीय विद्यालय आद्रा में  स्काउट और गाइड की ओर से विश्व स्कार्फ़ दिवस मनाया गया

बंगाल मिरर,  आद्रा : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा में गुरुवार को स्काउट और गाइड की ओर से विश्व स्कार्फ़ दिवस मनाया गया। स्कूल में अलंकरण समारोह भी  आयोजित हुई।
इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स के वादे और स्काउटिंग की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर प्राचार्य कपिल सहगल ने श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि स्काउट समाज सेवा की भावना को सिखाती है, सेवा यह नही की किसी दिव्यांग को सड़क पार करवा दिए, बल्कि हर तरह की सेवा जैसे कही कचरा है तो साफ कर दिए, किसी की मदद कर दिए, मानवता की हर क्षेत्र में सेवा यह भी कर सकते है। इस दौरान अभिभावकों के साथ साथ प्राचार्य को भी स्कार्फ़ पहनाकर इस दिवस की महत्व को समझया गया। प्राचार्य श्री सहगल ने बताया हर साल 1 अगस्त को दुनिया भर के स्काउट विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस मनाते हैं। यह दिन स्काउट्स के वादे और स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन, सभी सक्रिय और पूर्व स्काउट्स को स्काउटिंग के एक दृश्य स्मरणोत्सव के रूप में अपने स्कार्फ़ या नेकरचफ़ पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह दिन 1 अगस्त, 1907 को ब्राउनसी द्वीप पर पहले स्काउट शिविर की याद दिलाता है। इस दौरान रैली भी निकाली गई। वही रैली में हेडमास्टर रामपद किस्कू, स्काउट प्रभारी जेके गौर, अमिता चौधरी, उमाकांत दीक्षित, रोहित कुमार, मानसी राठी, मीनू कुमारी
रिया महालनोविस, माधुरी शर्मा
सुमित चट्टोपाध्याय, बलराज दास मौजूद थे। वही विद्यालय में अलंकरण समारोह हुआ, जिसमें सीनियर विद्यार्थियों को लेकर एक विद्यार्थी काउंसिल का गठन हुआ, जिसमें स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, चार हाउस के कैप्टन सहित अन्य विद्यार्थियों के पदों से अलंकरण किया गया, जिसमें प्राचार्य कपिल सहगल सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को बैज पहनाकर उनका अलंकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *