Barakar में छिपे थे 3 कुख्यात, शेरघाटी कोर्ट में की थी गोलीबारी
बंगाल मिरर, बराकर : Barakar में छिपे थे 3 कुख्यात, शेरघाटी कोर्ट में की थी गोलीबारी। बिहार के गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में करीब एक सप्ताह पहले गोलीबारी के पांच में से तीन आरोपी बराकर में छिपे थे। पुलिस ने कल शाम छापेमारी कर उन्हें दबोचा। तीनों बिहार के बक्सर निवासी है। आज उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।
बताया जाता है कि शेरघाटी कोर्ट में एक सप्ताह पहले की गई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही पुलिस को ठोस सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने कोर्ट में गोलीबारी कर पेशी के लिए आए रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटू खान व एक सिपाही को घायल करने वाले पांच बदमाशों की पहचान की । इन बदमाशों में तीन बक्सर के रहने वाले व दो लोकल बताये जा रहे थे। इनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस इनके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है।
पुलिस शेरघाटी कोर्ट में गोलीबारी करने वाले जिन अपराधियों की तलाश कर रही थी उनमें शिराज सिद्दकी उर्फ पाली (सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, बक्सर), मेहदी हसन (सिकरौल, बक्सर), इदानी खां उर्फ ताकिर खां (सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, बक्सर), आरिफ खान उर्फ रेहान खान (हमजापुर, आमस, गया) एवं रजनीश है। गया पुलिस ने इनके बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखकर इनाम देने की घोषणा की है। इनके बारे में सूचना देने के लिए 9431822218, 9431800109 व 9473191722 नंबरों को जारी किया गया है। बराकर में इनमें से बक्सर निवासी तीनों छिपे थे। जिन्हें कल शाम दबोचा गया।
उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्याकांड में पेशी के लिए आए मुख्य आरोपी फोटू खान की हत्या करने के लिए बाहर से अपराधियों को बुलाया गया था। आरोपी फोटू खान को पेशी के बाद पुलिस जैसे ही हाजत की ओर ले जाने लगी, तभी बदमाश बड़तोड़ गोली चलाने लगे। लेकिन फोटू खान व साथ रहे सिपाही के हाथ में गोली लगी। इस मामले संयोग से के हाथ उसी दिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पकड़ा गया था। इनमें एक नाबालिग था।