Breaking : Burnpur में युवक को लगी गोली, क्या नए प्लांट से पहले शुरू हुआ खूनी खेल
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
बंगाल मिरर, बर्नपुर: Breaking : Burnpur में युवक को मारी गोली। बंगाल मिरर एक्सक्लूसिव समाचार ।हीरापुर थाना अंतर्गत ध्रुव डंगाल रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ देर पहले एक युवक को गोली लगने से अफरा-तफरी मच ग। गोली लगने से जख्मी हुए युवक का इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल युवक का नाम आदित्य मंडल बताया जा रहा है। बंगाल मिरर एक्सक्लूसिव समाचार खबर पाकर पुलिस छानबीन कर रही है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240802-wa03563036732181877056881-500x283.jpg)
घायल युवक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ खड़ा था इस दौरान बाइक सवार वहां से गुजरा और बाइक रोककर उसे पर गोली चला दी । गोली उसके वहां पर लगाते हुए चेहरे के पास से गुजरी है। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां से उसे रेफर कर दिया गया परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले गए।
वही छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह कहानी मनगढ़ंत बनाई गई थी वह अपने दोस्त का बंदूक लेकर देख रहा था इस दौरान किसी तरह गोली चल गई इस गोली से वह जख्मी हो गया इससे के साथ ही सवाल उठ रहा है कि इन लोगों के पास बंदूक कहां से आई क्या यह लोग किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे पुलिस हर पहलू की जांच में जुड़ गई है
गौरतलब है कि बर्नपुर में सेल आईएसपी द्वारा 25000 करोड रुपए का निवेश किया जाना है। क्या इसके पहले ही वर्चस्व स्थापित करने के लिए आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं क्योंकि वर्तमान में अभी सिर्फ एक ही व्यक्ति का सिक्का वहां चल रहा है।