ASANSOL

Asansol में भारी बारिश से इलाके जलमग्न, आज भी बारिश का Alert

बंगाल मिरर, आसनसोल : पानी-पानी हुआ आसनसोल, वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे भारी बारिश का खतरा बरकरार है। बारिश के कारण गुरुवार रात से‌ ही आसनसोल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए । आसनसोल रेलपार में गारूई एवं नूनिया नदी उफान पर आ गई है। इसके बाद काफी लोग घर खाली कर निकल भी गए हैं निचले इलाकों में पानी भर गया है कई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।

वही जिस तरह से अभी भी बारिश जारी है यही रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है । , पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम ऊ्ल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने आदि ने दौरा किया। वही कुल्टी एवं बराकर इलाके में जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *