ASANSOL

निरंकारी मिशन के शिविर में 132 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को आसनसोल स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजना किया गया। जिसमें मिशन के 132 श्रद्धालुओं ने मानव कल्याण के लिए रक्तदान किया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के निर्देशानुसार देश के विभिन्न हिस्सों सहित आसनसोल में मानव कल्याण के लिए आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल गर्ल्स कालेज के प्रिंसिपल संदीप कुमार घटक ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने मिशन के मानवता से जुड़े रक्तदान तथा कल्याण सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा मानव से भगवान की सेवा होता है जिसे निरंकारी मिशन विश्वस्तर पर कर रहा है। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सेक्टर इंचार्ज रामइकबाल सिन्हा कहा उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा बाबा गुरु वचन सिंह जी की शहीदी को याद करते हुए कहा कि उनके गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था रक्त नालियों में नहीं बहाना चाहिए। बल्कि मनुष्य की नाड़ियो में बहाना चाहिए, जिससे किसी इंसान की जीवन रक्षा किया जा सके। उन्होंने मानवता की पाठ को घरों से आरंभ करने का आह्वान किया।

आसनसोल शाखा के इंचार्ज बलदेव सिंह सलूजा ने बताया निरंकारी मिशन वर्ष 1996 से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है आ रहा है जिसके तहत अब तक आठ हजार 405 कैंप लगाया जा चुका है जिनमें 13 लाख 71 हजार 293 श्रद्धालु रक्तदान दे चुके है। रक्तदान शिविर में परबेलिया, शीतलपुर, बर्नपुर, कुल्टी, बरडीहा, चितरंजन, खासकेंदा, रानीगंज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *