Asansol Railpar के छात्र की खदान में डूबने से मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत ईसीएल के बंद पड़े भनौड़ा ओसीपी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीया इफ्तिखार अहमद रेलपार का निवासी था। वह डीएवी पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र था।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024_0804_220002-500x452.jpg)
पुलिस के अनुसार वह अपनी मां से कह कर निकाला था कि नहाने के लिए जा रहा है उसके बाद वह वापस नहीं लौटा दोपहर के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की मोबाइल पर फोन किया तो पुलिस ने फोन उठाया और पूरी घटना की जानकारी परिजनों के दी वह लोग अस्पताल पहुंचे चिकित्सक ने इफ्तिखार को अमृत घोषित कर दिया सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा इस घटना के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृत छात्र के पिता ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि बेटे ने क्या किया है. मैंने वहां जाकर देखा तो खदान के किनारे लड़के की साइकिल, मोबाइल फोन और पर्स पड़ा हुआ था. लड़के का वहां कोई दोस्त नहीं था. मुझे समझ नहीं आया कि ये कैसे हो गया. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे को तैरना भी नहीं आता था. स्वाभाविक रूप से, वह अपने बेटे की मृत्यु से टूट गये थे।